डूंगरपुर। बिजली निगम कर्मचारियों ने बुधवार को एईएन ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने निजीकरण को लेकर जमकर विरोध जताया और सरकार से निजीकरण नहीं करने की मांग रखी। वहीं, अगले चरण में 7 अप्रैल को कलेक्ट्री पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली कर्मचारियों ने बुधवार से आंदोलन शुरू कर दिया है। बिजली कर्मचारियों ने एईएन ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारी नेता सलीम खान ने बताया कि सरकार बिजली निगम का निजीकरण करने जा रही है। इससे कर्मचारियों के हितों के साथ कुठाराघात होगा। उन्होंने कहा कि टीएसपी एरिया में स्पॉट रीडिंग के आदेश छलावा है।
बीपीएल परिवारों को सब्सिडी का प्रावधान है, लेकिन स्पॉट बिलिंग में छूट नहीं दी गई है। कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर अगले चरण के तहत 7 अप्रैल को बिजली निगम के एसई ऑफिस ओर कलेक्ट्री के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद अगले चरण में 16 अप्रैल को जयपुर में विरोध प्रदर्शन होगा। वहीं, आंदोलन को तेज करने की भी चेतावनी दी।