जयपुर। जिले में 13 साल की लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पड़ोसी लड़कों ने पीछा कर नाबालिग लड़की से गलत हरकत की। मालवीय नगर थाने में नाबालिग पीड़िता के पिता ने दोनों आरोपी पड़ोसी लड़कों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (मालवीय नगर) संग्राम सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- गांधी नगर के रहने वाले एक पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी 13 साल की बेटी के साथ पड़ोस में रहने वाले दो लड़कों ने छेड़छाड़ की। उनकी नाबालिग बेटी स्कूल में पढ़ती है। पड़ोसी होने के कारण दोनों आरोपियों को भी वह जानती है। आरोप है कि 23 मार्च को उनकी नाबालिग बेटी पैदल घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में दोनों आरोपी पड़ोसी मिल गए।
दोनों आरोपी ने नाबालिग का पीछा कर छेड़छाड़ करने की कोशिश की। गलत हरकत करने पर आरोपियों से पीछा छुड़ाकर नाबालिग बेटी भागकर घर पहुंची। परिजनों को आरोपी पड़ोसी लड़कों की करतूत बताई। मालवीय नगर थाने में नाबालिग पीड़िता के पिता ने दोनों आरोपियों क खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।