चूरू। जिले में रोडवेज बस डिपो के पास गुरुवार शाम को बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। उस्मानाबाद कॉलोनी के चमन बास निवासी मुस्लिम लुहार (21) अपनी बाइक से पुराने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रोडवेज डिपो के सामने से आ रही बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल युवक को तत्काल निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाने से हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद्र मीणा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया है। शुक्रवार को मामला दर्ज करने के बाद पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के अनुसार, मुस्लिम तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अभी पढ़ाई कर रहा था। वह अविवाहित था। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में परिजनों और मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई।