चित्तौड़गढ़। 10वीं की परीक्षा देकर स्कूटी पर लौट रही तीन स्टूडेंट सड़क हादसे में घायल हो गई। स्कूटी को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। तीनों छात्रा मौके पर ही बेहोश हो गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर तीनों को एंबुलेंस की मदद से जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां तीनों को एडमिट कर लिया गया। पुलिस भी पहुंची और परिजनों को सूचना दी। परिजन भी मौके पर पहुंचे। हालांकि कार ड्राइवर भी हॉस्पिटल पहुंचा। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। शहीद मेजर नटवर लाल हायर सेकेंडरी स्कूल से 10वीं का एग्जाम देकर तीन छात्रा एक ही स्कूटी पर सवार होकर अपने घर की तरफ जा रही थी। कलेक्ट्री चौराहे तक पहुंचने पर पीछे से आती कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी डिवाइडर पर जा चढ़ी। उसके पीछे कार भी अन बैलेंस होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।
तीनों स्टूडेंट्स गांधीनगर निवासी सुहानी पुत्री उदयलाल पटवा, जान्हवी पुत्री राजेश और चामटी खेड़ा निवासी नव्या पुत्र सत्यनारायण शर्मा मौके पर ही बेहोश हो गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से तीनों को जिला हॉस्पिटल लेकर जाया गया। वहीं, दूसरी और कलेक्ट्री चौराहे पर भीड़ हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ियों को रोड से हटाया और ट्रैफिक को सुचारू किया। ASI चांदमल ने बताया कि तीनों छात्रा 10वीं क्लास में पढ़ती हैं। आज शुक्रवार को इनका संस्कृत का लास्ट पेपर था। तीनों को ही हॉस्पिटल में एडमिट कर लिया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बालिकाओं के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि कार ड्राइवर भी हॉस्पिटल में साथ में ही था।