करौली। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में फरार चल रहे स्मैक सप्लायर आशाराम मीना को सांकड़ा मोड़ तिराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी करौली और आसपास के क्षेत्रों में स्मैक की पुड़िया बनाकर सप्लाई करता था। करौली सदर थाने में पहले से गिरफ्तार आरोपी मनोज प्रजापत की पूछताछ में आशाराम मीना का नाम सामने आया था। मनोज ने बताया कि वह आशाराम से स्मैक की खरीद-फरोख्त करता था। सांथलपुर का रहने वाला आशाराम वर्तमान में करौली शहर के सेलोखर हनुमान मंदिर के पास रह रहा था। वह करौली, मासलपुर और हिण्डौन क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई करता था। पुलिस के अनुसार उसके कई अन्य स्मैक तस्करों से भी संबंध हैं। करौली जिले के विभिन्न थानों में आरोपी के खिलाफ पहले से सात मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी वासुदेव प्रसाद को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आशाराम सांकड़ा मोड़ तिराहे पर भागने की फिराक में है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस आरोपी से स्मैक की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़

स्मैक तस्कर गिरफ्तार : 7 मामलों में वांछित आरोपी सांकड़ा मोड़ से पकड़ा, करौली-हिंडौन में करता था सप्लाई


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान