Explore

Search

April 20, 2025 10:14 am


ट्रेन में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार : 10 महीने से थी तलाश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चित्तौड़गढ़। जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी की 10 महीनों से तलाश कर रही थी। उसके पास से चोरी का मोबाइल, सोने का मंगलसूत्र और चांदी के 2 सिक्के बरामद हुए, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है। परिवादी ने इसकी रिपोर्ट अहमदाबाद में की थी, जो बाद में ट्रांसफर होकर चित्तौड़गढ़ जीआरपी के पास आई। आरोपी चित्तौड़गढ़ GRP थाना अंतर्गत चोरी के एक मामले में पहले भी जेल भी जा चुका है। इसके अलावा अलग-अलग थानों में आरोपी के खिलाफ चोरी, लूट, गाड़ी चोरी, शराब तस्करी, मारपीट के कई मामले दर्ज है।

थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि 23 जून 2024 को दर्ज किए एक मामले में आरोपी हंसराज गुर्जर को चंदेरिया के पास एक गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने जयपुर के एक होटल व्यवसायी रविप्रताप सिंह की पत्नी का पर्स ट्रेन में चुराया था। व्यवसायी अपनी पत्नी और बेटे के साथ 2 मार्च 2024 को जयपुर-असावरा एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। इस दौरान पत्नी का पर्स चोरी हो गया, जिसमें फोन, सोने का मंगलसूत्र, चांदी के 2 सिक्के थे। मामला अहमदाबाद GRP थाने में दर्ज हुआ। इस केस को जून 2024 में चित्तौड़गढ़ भेजा गया।

मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई। महिला के मोबाइल को लगातार ट्रैक किया गया। बीच-बीच में आरोपी हंसराज इसे ऑन करता और जल्द ही बंद कर देता। लेकिन इस दौरान आरोपी को पुलिस ने ट्रैक ही कर लिया। आरोपी को पुलिस डिटेन कर लाई तो उसने चोरी करना स्वीकार किया। उसने पर्स, मोबाइल और गहने सभी को अपने घर में ही छुपा रखा था। आरोपी चंदेरिया थाना क्षेत्र के एक गांव रहता है, जहां से उसे पकड़ा गया। आरोपी के पास से डेढ़ लाख रुपए का माल बरामद कर लिया गया। इस आरोपी को 2018 के एक चोरी के मामले में GRP चित्तौड़गढ़ पुलिस ने ही पकड़ा था। जिसके बाद इसे जेल भी भेजा गया था। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी, लूट, गाड़ी चोरी, शराब तस्करी, मारपीट के कई मामले दर्ज है। कार्रवाई करने वाली टीम में हेड कॉन्स्टेबल सांवर सिंह, अनिल कुमार, कॉन्स्टेबल पवन कुमार, रणजीत वर्मा, गोपाल लाल शामिल रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर