जयपुर। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एस.वी.पब्लिक स्कूल के बारहवीं क्लास के स्टूडेंट्स ने एक अनूठी पहल की। उन्होंने शहीद भगत सिंह पार्क, तिलक नगर में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इस नाटक का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना था। स्टूडेंट्स ने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और स्वच्छता के महत्व को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया। नाटक में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी शामिल था।
स्टूडेंट्स ने अपनी प्रस्तुति में दिखाया कि जंक फूड कैसे मोटापा, हृदय रोग और मधुमेह जैसी बीमारियों को बढ़ावा देता है। रचनात्मक संवादों और दृश्यों के जरिए उन्होंने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। दर्शकों ने नाटक की सराहना की। उन्हें स्वस्थ भोजन के महत्व की समझ मिली। स्कूल की प्रिंसिपल अल्पा मालविया ने कहा कि यह कार्यक्रम स्टूडेंट्स की सामाजिक जिम्मेदारी और रचनात्मकता का प्रमाण है। उन्होंने इसे समाज में जागरूकता फैलाने का सफल प्रयास बताया।