झालावाड़। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने आवश्यक सेवाओं की समीक्षा के लिए एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत साप्ताहिक समीक्षा बैठकें विभिन्न राजकीय कार्यालयों में आयोजित की जाएंगी। पहली बैठक सोमवार को जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यालय में हुई। कलेक्टर ने कहा कि इस पहल से अधिकारियों को विभागों की वास्तविक स्थिति समझने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कुशल नेतृत्व और सकारात्मक सोच के साथ काम करने पर जोर दिया।
जिला कलेक्टर ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने जलापूर्ति विभाग के एसई को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। राजकीय अवकाशों में अधिकारियों को बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगाई गई है। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों के केवाईसी और खाद्यान्न उठाव में तेजी लाने को कहा गया।
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए गए। गांवड़ी तालाब का पाथ-वे कार्य जल्द पूरा कर नगर परिषद को सौंपने को कहा गया। राजकीय अस्पताल में दवाइयों की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश एसआरजी अस्पताल के अधीक्षक को दिए गए। जिले में राजकीय विद्यालयों के खेल मैदानों पर हो रहे अतिक्रमण के शेष रहे मामलों को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को जल्द से जल्द संबंधित विद्यालयों के खेल मैदानों से उपखण्ड अधिकारी व पुलिस जाप्ते की मदद से अतिक्रमण हटाने, अतिकृमियों के विरूद्ध कार्रवाई करने तथा इस भूमि पर खेल गतिविधियां आयोजित करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के प्रत्येक कक्ष में जाकर सफाई एवं कार्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालय के पुराने रिकार्ड का शीघ्र निस्तारण करवाने एवं कार्यालय में व्यापक साफ-सफाई रखने के निर्देश अधीक्षण अभियंता को दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्यनारायण आमेटा, उप वन संरक्षक सागर पंवार, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता वी.सी. गोयल, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता विशम्भर सहाय, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा, एसआरजी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक शर्मा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. टी.ए. बन्सोड, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चन्द मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।