प्रतापगढ़। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अरनोद थाना क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फरदीन खान (25) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी से 1 किलो 650 ग्राम एमडी बरामद की है। साथ ही एमडी बनाने में प्रयुक्त होने वाला 3 किलो 330 ग्राम क्रिस्टल पाउडर और 1 किलो सफेद पाउडर भी जब्त किया है। जब्त की गई ड्रग्स की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए आंकी गई है।
पुलिस को 6 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि फरदीन खान और उसके साथी नदीम खान व शेरदिल उर्फ ददु, नौंगावा के नागदेड़ा रास्ते पर स्थित एक मुर्गी फॉर्म में अवैध मादक पदार्थों का कारोबार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने मुर्गी फॉर्म से एक पिस्टल, दो बारा बोर बंदूक और 161 जिंदा कारतूस भी बरामद किए। इसके अलावा एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, चार इलेक्ट्रॉनिक कांटे भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरदीन के दो अन्य साथियों की तलाश जारी है।