बूंदी। जिले के हिंडोली कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर एक करोड़ रुपए की लागत से बना नया बस स्टैंड अब तक शुरू नहीं हो पाया है। नगर पालिका ने अब इसे चालू करने की पहल की है। वर्तमान में यात्री बायपास से गुजरने वाली बसों में यात्रा करते हैं। पिछले चार महीने से यात्रियों को बिना छाया, पानी और बैठने की सुविधा के बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। नए बस स्टैंड में पहले से ही सामुदायिक भवन, सुलभ कॉम्प्लेक्स, टीन शेड, बोरिंग, हैंडपंप, चारदीवारी और सीसी रोड जैसी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं।
नगर पालिका ने अतिरिक्त सुविधाओं के लिए स्वायत्त शासन विभाग को 45 लाख रुपए का प्रस्ताव भेजा है। इस राशि से हाई मास्ट लाइट, ऊंचे टीन शेड, पानी की व्यवस्था और गेट का निर्माण किया जाएगा। अप्रैल के अंत तक टेंडर प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी की पहल पर उपखंड अधिकारी और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बस स्टैंड का निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा के अनुसार, राशि स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को रोडवेज बसों की सेवा सुगमता से मिल सकेगी। प्रभुलाल सैनी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मांग पर यह कदम उठाया गया है। रोजाना सैकड़ों यात्रियों को होने वाली परेशानी अब जल्द ही दूर होगी।