अलवर। जिले के सीलीसेढ़ RTDC होटल में 31 मार्च को हुई 4.81 लाख रुपए की चोरी करने वालों को पुलिस ने दबोच लिया है। मछली पकड़ने वाले नौकर और बोटिंग कराने वाले ठेकेदार के हेल्पर ने मिलकर चोरी की थी। पूरा मामला होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से खुल गया। अकबरपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए आरोपी 20 वर्षीय यश राजपूत को गिरफ्तार किया है और आरोपी के कब्जे से 4.81 लाख रुपए में से 2.81 लाख रुपए बरामद कर लिए।
हरियाणा के भिवानी के भानगढ़ निवासी आरोपी यश सिलीसेढ़ में मछली पकड़ने वाले ठेकेदार के पास नौकरी करता है। वह सिलीसेढ़ झील के पास बने अस्थाई डेरे में रहता है। जबकि उसका फरार साथी बोटिंग ठेकेदार के पास हेल्पर का काम करता है। हेल्पर ने ही यश को यह बताया था कि बोटिंग का कैश होटल की अलमारी में रखा हुआ है। दोनों ने अलमारी का लॉक तोड़कर नकदी चोरी करने की प्लानिंग की। हेल्पर ने पहले होटल में जाकर अलमारी का लॉक तोड़ा, फिर उसने यश को फोन कर अलमारी का लॉक तोड़ देने की जानकारी दी। ताकि, उस पर किसी को शक नहीं हो सके।
इसके बाद यश बोट के जरिए होटल तक पहुंचा और अलमारी में रखे 4.81 लाख रुपए चोरी कर बोट में वापस बैठकर सिलीसेढ़ में दूसरी तरफ बने खुद के डेरे में चला गया। यहीं पर उसने चोरी की रकम को छिपा दिया। इसके बाद हेल्पर व यश ने चोरी की रकम आपस में बांटी ली। हेल्पर 2 लाख रुपए लेकर चला गया और यश ने 2.81 लाख रुपए अपने पास रख लिए। थानाधिकारी प्रेमलता ने बताया कि भागीरथ राठौर निवासी टोंक ने 31 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ठेकेदार ने सिलीसेढ़ में बोटिंग का ठेका लिया हुआ है। वह ठेकेदार के पास काम करता है। मैं और अन्य कर्मचारी पर्यटकों को बोटिंग कराने में व्यस्त थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाश होटल में उनके रूम में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर 4.81 लाख रुपए नकदी चोरी कर फरार हो गए। थानाधिकारी ने बताया कि होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो संदिग्ध आरोपी यश पुत्र सन्नी राजपूत कई बार होटल परिसर में घूमता नजर आया। पुलिस ने शक के आधार उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हेल्पर के साथ 4.81 लाख रुपए चोरी की वारदात कबूल कर ली।