धौलपुर। जिले में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को महज 72 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। सरमथुरा थाना पुलिस ने आरोपी को लोकूपुरा के जंगलों से पकड़ा है। थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि घटना 6 अप्रैल 2025 की रात की है। पीड़िता के पिता ने 7 अप्रैल को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने नाबालिग लड़की को डरा-धमकाकर घर से बाहर बुलाया। फिर उसे जबरन नरी के जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल कुमार जागिड, मनोज कुमार शर्मा और वृत्ताधिकारी नरेंद्र कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी कृपालसिंह ने टीम के साथ यह कार्रवाई की। पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत टीम गठित की थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है।