सवाई माधोपुर। जिले की रवाजंना डूंगर थाना पुलिस ने भैंस चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को श्योपुर से डिटेल किया। रवांजना डूंगर थाने पर लाकर गिरफ्तार किया गया। रवाजंना डूंगर थानाधिकारी हरिमन मीणा ने बताया कि बिलास (45) पुत्र रामपाल गुर्जर निवासी हलोंदा गुजर्रान ने 16 फरवरी को रवांजना डूंगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट में बिलास गुर्जर ने बताया कि 16 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे उसकी तीन भैंस और दो पाडी जंगल में चरने गई थी। इसी दौरान सद्दाम व यूसुफ उसकी भैंसों को पिकअप से ले गया। जांच के बाद पुलिस दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गब्बर पुत्र मलखान निवासी मठेपुरा थाना कोतवाली जिला श्योपुर को श्योपुर से डिटेन किया। उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।