झालावाड़। जिले में स्कूटी हटाने के विवाद में एक युवक और उसके परिवार पर जानलेवा हमला हुआ है। मूर्ति चौराहा निवासी फरदीन अबासी के साथ चार लोगों ने तलवार, सरिया और लाठी से हमला किया। फरदीन एक निजी अस्पताल में काम करता है। वह जब 10 अप्रैल को रात 8 बजे घर पहुंचा तो उसने वहां खड़ी स्कूटी को हटाने के लिए कहा। इस पर लक्की नाम का व्यक्ति आया और गालियां देने लगा।
फरदीन के विरोध करने पर अजहर नवाब, जफर और शना भी वहां आ गए। सभी ने गाली-गलौज की। अजहर और नवाब ने फरदीन का गला पकड़ लिया। हाथापाई में फरदीन नीचे गिर गया। अजहर नवाब ने उसके सिर पर तलवार से वार किया, जिससे खून निकल आया। जफर ने सरिए से हमला किया। शना ने लाठी से फरदीन के छोटे भाई अरहान के हाथों पर वार किया। आरोपियों ने फरदीन के पिता और चचेरे भाई आकिब के साथ भी लात-घूंसों से मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसे और उसके परिवार को आरोपियों से जान का खतरा है। कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।