बूंदी। जिले के लाखेरी में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रैगर मोहल्ला निवासी किशन लाल रैगर (65) मंगलवार शाम को बाजार से चाय पीकर घर लौटे थे। घर पहुंचने के कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई। मृतक की बेटी सुनीता को जब पिता की मौत की खबर मिली, तो वह रात में ही जयपुर से लाखेरी पहुंची। उन्होंने पिता की मृत्यु को संदिग्ध बताते हुए रात करीब एक बजे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को लाखेरी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। एसएचओ सुभाष शर्मा के अनुसार, बुधवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चलेगा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़
भारतीय सिन्धू सभा का राज्य स्तरीय सिन्धी मातृशक्ति सम्मेलन 10 व 11 मई को उदयपुर में
April 19, 2025
5:38 pm
बाबा शेवाराम साहब की 41वीं पुण्य तिथि 20 अप्रैल रविवार को
April 19, 2025
5:35 pm

चाय पीकर घर लौटे बुजुर्ग की मौत : बेटी की शिकायत पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम, जांच में जुटी पुलिस


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान