हनुमानगढ़। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। भिरानी पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया है। वहीं, टाउन थाना पुलिस ने एक किलो से अधिक अफीम बरामद की है। दोनों थाना पुलिस ने आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट में अलग अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों ही कार्रवाई एसपी अरशद अली द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।
पहली कार्रवाई में शेरगढ़ से मुंडा रोही चक 13 केएसपी के बीच गश्त के दौरान पुलिस ने भैरूलाल उर्फ भैरू को गिरफ्तार किया है। चित्तौड़गढ़ के बेगू थाना क्षेत्र के सिंहपुरा निवासी भैरूलाल (30) के पास से 1 किलो 60 ग्राम अफीम बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट का एक मामला दर्ज है। थानाधिकारी सुभाषचंद्र कच्छावा के नेतृत्व में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
दूसरी कार्रवाई में भिरानी पुलिस ने भिरानी थाना क्षेत्र के गढ़डा निवासी रोहताश कुमार (42) को एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में पुलिस ने क्रमशः एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। टाउन थाना पुलिस कार्रवाई में एसआई मोहर सिंह की टीम में महंगा सिंह, अमीचंद, रामकुमार, रामनारायण और कुलदीप कुमार शामिल थे। वहीं, भिरानी थाना पुलिस कार्रवाई में टीम में रमेश सिंह, कैलाशचंद्र, मोहर सिंह और सचिन शामिल थे।