चित्तौड़गढ़। जिले की साडास थाना पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 945 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। यह कार्रवाई आकोडिया तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साडास थानाधिकारी आजाद पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल कैलाशचंद्र, बाबूलाल, मखनलाल, अमीनचंद, मुकेश, रामलाल और महेश गिरी शामिल थे। इस टीम ने साडास थाना सर्कल के आकोडिया तिराहे पर नाकाबंदी की। इस दौरान तुम्बड़िया की ओर से स्पीड में आ रही एक बाइट को रोका गया। बाइक पर 2 लोग सवार थे। संदेह होने पर पुलिस ने बाइक की तलाशी ली, तो डिक्की में सफेद पारदर्शी प्लास्टिक की थैली मिली।
जब पुलिस टीम ने प्लास्टिक थैली को खोलकर जांच की तो उसमें 945 ग्राम अफीम बरामद हुई। यह अफीम बाजार में भारी कीमत पर बेची जा सकती थी और इसका उपयोग नशे के अवैध धंधे में किया जाना था। पुलिस ने अवैध अफीम और तस्करी में इस्तेमाल बाइक को जब्त किया और दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान भीलवाड़ा जिले के कारोई थाना क्षेत्र के राजपुरा निवासी रामलाल (40) पुत्र मांगीलाल गुर्जर और रायड़ा निवासी कालू (58) पुत्र नन्दा गुर्जर के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी मिल सके।