अलवर। जिले में के टाइगर रिजर्व एरिया के टहला रेंज में शुक्रवार रात 1 बजे तीन टाइगर एक साथ वाटर टैंक में पानी पीते दिखे। आधी रात उधर से गुजर रहे कार सवार ने इन बाघों का वीडियो बना लिया। कुछ और वाहन इधर से गुजरे और लोगों ने पानी पीते टाइगर परिवार को देखा और गाड़ियां रोककर यह नजारा देखा, वीडियो बनाए। CCF संग्राम सिंह ने बताया- टाइग्रेस एसटी-27 अपने दो शावकों के साथ टहला रेंज में हरिपुरा रूंध के पास राहगीरों को पानी पीते नजर आई। दोनों शावकों की उम्र करीब एक साल है। करीब 1 मिनट तक टाइगर होद के आसपास रहे।
रात के अंधेरे में टाइगर पर उधर से गुजर रहे वाहनों की लाइट पड़ी तो एक बार वे लौट गए। लेकिन कुछ ही सेकेंड के बाद दोबारा उसी जगह पानी पीने आ गए। वाहनों की लाइट पड़ने से टाइग्रेस परेशान दिखी। एक बार उसने दहाड़ भी लगाई। टाइग्रेस व शावकों की मॉनिटरिंग जारी है। हरिपुरा रुंध इलाके से गुजर रहे कार सवार लोगों ने रोड किनारे बाघों को पानी पीते देखा तो कार रोककर हेडलाइट की रोशनी में वीडियो बनाने लगे। टाइग्रेस दहाड़ी तो लोग सहम भी गए। दहाड़ने की आवाज भी वीडियो में साफ सुनाई दे रही है। तीनों टाइगर ने एक साथ पानी पिया। सरिस्का में टाइगर की संख्या बढ़ने से खूब साइटिंग हो रही है। इस क्षेत्र के एक ही जगह तीन टाइगर दिखना बड़ी बात है।