Explore

Search

August 3, 2025 1:20 pm


शॉर्ट सर्किट से कच्चे घर में आग, बाहर निकलकर बचाई जान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

डूंगरपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलड़ी गांव में एक केलूपोश कच्चे घर में आग लग गई। रात के समय परिवार के लोग घर में सोए थे। आग लगते ही सभी बाहर निकल आए और जान बचाई। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगना बताया जा रहा है। आग की वजह से पूरा घर जलकर राख हो गया। बिलड़ी गांव में रात के समय आग लगने की घटना हुई। बिलड़ी प्रगति कॉलेज के पीछे निवासी शांतिलाल पुत्र काउवा डिंडोर रात के समय पत्नी ओर 6 साल का बेटा घर ने सोए थे। देर रात को घर में शॉर्ट सर्किट हुआ और अचानक आग लग गई। कच्चे केलूपोश घर में आग तेजी से फैलने लगी और पूरे घर को चपेट में ले लिया। आग लगते देख परिवार के लोग उठ गए और सभी लोग दौड़कर बाहर आ गए। चिल्लाने पर आसपास के लोग आ गए और बर्तनों से पानी लाकर बुझाने प्रयास किया। नगर परिषदों फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन घर जल गया था। घर में रखे कपड़े, अनाज और दूसरा सामान भी जल जाने से परिवार को भारी नुकसान हुआ है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर