धौलपुर। जिले में पुलिस ने अवैध चम्बल बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। निहालगंज थाना पुलिस और डीएसटी ने प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध चंबल बजरी ले जा रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। डीएसटी प्रभारी प्रेमसिंह की सूचना पर पुलिस टीम अनाज मंडी पहुंची। वहां दो बिना नंबर के ट्रैक्टर मिले। एक स्वराज और दूसरा महिंद्रा ट्रैक्टर था। पुलिस को देखते ही चालकों ने तेज गति से भागने की कोशिश की। इस दौरान महिंद्रा ट्रैक्टर ने दो खड़ी मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिलें पैशन प्रो (UP80/CU6909) और डिस्कवर (RJ11/SE8336) थीं। दोनों मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं। चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक तरफ खड़ा कर घनी आबादी की तरफ भाग गए। पुलिस ने काफी तलाश की, लेकिन चालक नहीं मिले। जांच में दोनों ट्रैक्टरों की ट्रॉली में गीली चंबल बजरी भरी मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान प्रभारी प्रेम सिंह के साथ हेड कॉन्स्टेबल लोकेश और मुकेश की टीम भी मौजूद रही। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश पर की गई।

लेटेस्ट न्यूज़
वन विभाग कर्मचारी से मारपीट करने का आरोपी पकड़ा, राजकार्य के दौरान की वारदात
April 26, 2025
4:17 pm
नालों पर बने अवैध कब्जे हटाने के लिए की अपील, सुरजीत नगर में हटाया कब्जा
April 26, 2025
4:10 pm
बिना मान्यता के चल रहे चैतन्य स्कूल के खिलाफ धरना, पुलिस थाने में दी शिकायत
April 26, 2025
4:09 pm

अवैध चम्बल बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, दो बाइकों को टक्कर मारकर ड्राइवर हुए फरार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान