डूंगरपुर। जिले की सरोदा थाना पुलिस ने शिवराजपुर गांव में शादी के एक दिन पहले दुल्हन का शव कुएं में मिलने के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी के पास दुल्हन के फोटो और वीडियो थे। जिससे वह उसे डराता था। फिलहाल पुलिस आरोपी प्रेमी से पूछताछ कर रही है। सरोदा थानाधिकारी भुवनेश कुमार ने बताया कि शिवराजपुर निवासी नारायण प्रजापत ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि उसके बेटी स्नेहा उर्फ़ नेहा की शादी 19 अप्रैल की थी, लेकिन 18 अप्रेल को गांव के ही एक कुएं में उसकी बेटी का शव मिला था। जिसके बाद परिजनों ने मौत पर संदेह जताया था। वहीं, अज्ञात व्यक्ति द्वारा मौत के लिए विवश करने के आरोप लगाये थे। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने मृतका के परिवारजन व सहेलियों के बताए अनुसार कॉल डिटेल सहित अन्य बिंदुओं पर गहनता से जांच की। जांच में सूरजगांव निवासी मनोज पुत्र गौरीशंकर चौबीसा का नाम आने पर उसे पुलिस ने डिटेन किया। पूछताछ में सामने आया कि स्नेहा उर्फ नेहा और मनोज के बीच प्रेम प्रसंग था, लेकिन शादी होने के कारण नेहा ने मनोज को सम्बन्ध नहीं रखने को लेकर बात करना बंद कर दिया था। जांच में सामने आया है कि नेहा प्रेमी मनोज के पास उसके आपत्तिजनक वीडियो व फोटो होने के कारण परेशान थी। जिसके चलते शादी के एक दिन पहले 18 अप्रैल को नेहा ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस आरोपी प्रेमी से पूछताछ कर रही है।