प्रतापगढ़। जिले में संभावित बिजली गुल की स्थिति से निपटने के लिए जांच और जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया के निर्देशन में यह अभियान आयोजित किया गया। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया गया। जिला परिवहन अधिकारी दुर्गा शंकर जाट और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.धीरज सेन ने जिला अस्पताल में एम्बुलेंस की जांच की। उन्होंने डीजल, ऑक्सीजन सिलेंडर और मेडिकल किट की उपलब्धता की पुष्टि की। एम्बुलेंस चालकों को वाहनों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए। जांच के दौरान कुछ एम्बुलेंस अस्पताल परिसर में नहीं मिलीं। इस पर संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए गए। यह जांच मरीजों को आपात स्थिति में समय पर एम्बुलेंस और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के लिए की गई। प्राइवेट बस स्टैंड पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बस मालिकों और चालकों को ब्लैकआउट की स्थिति से निपटने की जानकारी दी गई। चालकों को रात में बसों के पास रहने और पर्याप्त ईंधन रखने के निर्देश दिए गए। यह कदम आपात स्थिति में यात्रियों को परिवहन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

ब्लैकआउट मॉक ड्रिल की तैयारी; एंबुलेंस और बसों की जांच की, स्वास्थ्य सेवाओं पर दिया ध्यान


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान