जोधपुर। पुलिस की साइबर सेल ने गलती से दूसरे अकाउंट में भेजी गई पूरी राशि रिफंड करवाई है। साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए पहले राशि को होल्ड करवाया और फिर उसके बाद बैंक से राशि रिफंड करवाई। जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि बालेसर के रहने वाले परिवादी ढल्लाराम ने गलती से दूसरे के खाते में 26,000 रुपए भेज दिये। इस संबंध में परिवादी ने फोन करके उस व्यक्ति से संपर्क किया, जिसके खाते में रुपए ट्रांसफर हुये थे। लेकिन उस व्यक्ति ने रुपए वापिस लौटाने से मना कर दिया।
परिवादी ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने 26 हजार रुपए होल्ड करवा दिये। बालेसर पुलिस थाना ने संबंधित बैंक से संपर्क कर परिवादी को पूर्ण राशि रिफण्ड करवाई। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उप अधीक्षक साइबर सेल रतनसिंह के सुपरविजन में कॉन्स्टेबल पुखराज व दयालसिंह ने कार्रवाई करके राशि रिफंड करवाई है। साइबर क्राइम की 1930 पर करें शिकायत साइबर सेल ने सलाह दी है कि किसी को भी ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट करने से पहले सामने वाले को 1 रूपया ट्रांसफर कर चैक कर लें कि राशि सही व्यक्ति को खाते में पहुंची या नहीं। इसके बाद ही बाकी राशि ट्रांसफर करें। साइबर क्राइम या फ्रॉड की घटना होने पर 1930 पर कॉल या cybercrime.gov.in पर लॉगिन कर तुरन्त शिकायत दर्ज करावें।