भरतपुर। जिले के जटमासी गांव में प्रशासन ने रास्ते से को अतिक्रमण को हटवा दिया। रास्ते पर गांव के ही करीब 5 लोगों ने कब्जा कर रखा था। यह रास्ता गांव से श्मशान की तरफ जाता है। इससे पहले भी प्रशासन 5 बार अतिक्रमण हटाने की कोशिश कर चुका था लेकिन, विरोध के चलते अतिक्रमण को नहीं हटाया जा सका था। अब प्रशासन ने पुलिस जाब्ते की मदद से अतिक्रमण को हटवाया। अतिक्रमण होने के कारण ग्रामीणों को शव श्मशान तक ले जाने में काफी परेशानी होती थी।
तहसीलदार अमित शर्मा ने बताया कि रूपवास इलाके के जटमासी गांव में श्मशान की तरफ जाने वाले रास्ते पर गांव के ही करीब 5 लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ था। कई बार ग्रामीणों की शिकायत करते हुए बताया था कि अतिक्रमण के कारण उन्हें शवों को श्मशान तक ले जाने में काफी परेशानी आती है। इसके अलावा गांव जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके बाद प्रशासन रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंचा। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध भी किया। कुछ लोगों ने आत्मदाह की भी चेतावनी दे डाली, जिसके बाद पुलिस का जाप्ता मौके पर बुलाया गया। अतिक्रमणकारियों से समझाइश की। उनके मानने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा सकी। तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर पहले भी प्रशासन कई बार अतिक्रमण हटाने की कोशिश कर चुका था, लेकिन अतिक्रमणकारियों के विरोध के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा था। अबकी बार प्रशासन को अतिक्रमण हटाने में सफलता मिली है।