अजमेर। जिले के भिनाय थाना क्षेत्र से नाबालिग के लापता होने का मामला सामने आया है। मामले में मां ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भिनाय थाना पुलिस के अनुसार- पीड़ित मां ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने शिकायत देकर बताया कि उनकी 17 साल की बेटी घर से शाम को किसी काम से जाने का कहकर निकली थी। वापस घर नहीं पहुंचने पर उसकी तलाश की। महिला ने बताया- उसके अन्य रिश्तेदार और सभी दोस्तों के साथ गांव में जाकर पूछताछ की गई लेकिन उसे कोई जानकारी नहीं मिली थी। मां की शिकायत पर भिनाय थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।