हनुमानगढ़। जिले के सिरकी बाजार में एक किराना दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित निलिन बजाज की शिकायत पर पुलिस ने दीपक भावनानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना 10 मई की शाम करीब 5:40 बजे की है। निलिन बजाज अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान जवाहर नगर निवासी दीपक भावनानी वहां पहुंचा। उसने निलिन को दुकान के बाहर बुलाया और गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि दीपक ने निलिन के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर बंटी, अमन और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। निलिन का कहना है कि उनका दीपक के साथ प्रॉपर्टी के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। न्यायालय ने पहले ही दीपक को पाबंद किया हुआ है। पुलिस ने मामले में बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जांच एएसआई जसवंत सिंह को सौंपी गई है। इससे एक दिन पहले 11 मई को दीपक ने भी निलिन पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था।

लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am

प्रॉपर्टी विवाद में किराना दुकानदार पर हमला, आरोपी और पीड़ित ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराए मामले


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान