सीकर। जिले के धोद में मामा के लड़के की धोखाधड़ी का शिकार हुए एक व्यक्ति ने धोद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी ने पीड़ित की गाड़ी को सोलर पावर प्लांट में लगवाने का झांसा देकर हड़प लिया और अब जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके मामा का लड़का महिपाल सिंह ने उन्हें प्रलोभन दिया कि वह उनकी कैंपर गाड़ी को सोलर पावर प्लांट में लगवा देगा, जिसके एवज में प्रतिमाह 30 हजार रुपये और डीजल की सुविधा मिलेगी। इस लालच में आकर सुरेंद्र ने 1 जनवरी 2025 को अपनी गाड़ी महिपाल को सौंप दी। पीड़ित का आरोप है कि महिपाल ने न तो गाड़ी को किसी सोलर प्लांट में लगाया और न ही गाड़ी की किस्तें जमा करवा रहा है। आरोपी गाड़ी को खरबरा छत्तरगढ़ ले गया, जहां उसका अवैध कार्यों में इस्तेमाल कर रहा है। गाड़ी वापस मांगने पर महिपाल और उसकी पत्नी पीड़ित को पैर तुड़वाने की धमकी दे रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm

30 हजार मासिक का झांसा देकर हड़पी गाड़ी, अब दे रहा जान से मारने की धमकी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान