Explore

Search

June 25, 2025 6:57 am


भगवान देवनारायण कॉरिडोर के लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं मालासेरी पुजारी हेमराज पोसवाल का देवसेना ने जतारा आभार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

आसींद। देवसेना प्रदेश संगठन महामंत्री बृजमोहन गुर्जर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल भगवान देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी पर पहुंचकर भगवान देवनारायण कॉरिडोर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालासेरी पुजारी हेमराज पोसवाल का आभार जताया प्रदेश संगठन महामंत्री बृजमोहन गुर्जर ने बताया कि  भगवान देवनारायण के 1111 जन्मोत्सव पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालासेरी डूंगरी आसींद धर्म सभा को संबोधित करने पहुंचे और भगवान देवनारायण का आशीर्वाद प्राप्तकिया। उसके बाद में केंद्र सरकार द्वारा प्रसाद योजना में भगवान देवनारायण कॉरिडोर की घोषणा हुई। भगवान देवनारायण कॉरिडोर के लिए  फर्स्ट पेज के विकास हेतु प्रथम किस्त 48.73करोड़ रुपए स्वीकृत हुए।

संपूर्ण राजस्थान प्रदेश में यह पहला कॉरिडोर बनेगा जिसमें मालासेरी डूंगरी, सवाई भोज, बरनागर, साडू माता बावड़ी, गढ़गोठा इन पांच तीर्थ स्थलों का विकास होगा। जिससे गुर्जर समाज सहित भगवान  देवनारायण के भक्तों में बड़ा हर्ष का माहौल है।आज देवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने मालासेरी डूंगरी पहुंचकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पुजारी हेमराज पोसवाल का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर देवसेना राजसमंद जिला अध्यक्ष राजू खटाना, रमेश पोसवाल बेंगलुरु, शंकर गुर्जर देवसेना मंडल अध्यक्ष अंजना चौखला, रामजी गुर्जर मदारिया, रामरतन खटाना सहित कई देव सैनिक उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर