Explore

Search

June 24, 2025 10:26 am


सिरसा पुलिस ने जयपुर से पकड़े दो आरोपी; स्पेस मनी लिंक से 80 हजार की ठगी, एक साथी पहले से गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

रानियां। सिरसा में ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को जयपुर के हरमेड़ा से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने स्पेस मनी के नाम से फर्जी लिंक भेजकर एक व्यक्ति से 80 हजार रुपए की ठगी की थी। पी ने साइबर थाना सिरसा में मामला दर्ज करवाया। साइबर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र के अनुसार खैरपुर निवासी रूपेश ने 26 नवंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित को स्पेस मनी के नाम से एक लिंक मिला था। लिंक पर कम समय में ज्यादा मुनाफे का लालच दिया गया था। पीड़ित ने लिंक पर क्लिक करके अपनी बैंक संबंधी सभी जानकारी साझा कर दी। इसके बाद उसके खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए गए।

पुलिस ने जांच के दौरान जयपुर से सुरेश बुंकर और विरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हरमेड़ा जयपुर के रहने वाले हैं। इस मामले में एक अन्य आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को कोर्ट में पेश कर सुरेश को जेल भेजा गया। जबकि आरोपी विरेंद्र को एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाया जाएगा । थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जो भी व्यक्ति ठगी की इस घटना में संलिप्त पाया जाएगा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर