रानियां। सिरसा में ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को जयपुर के हरमेड़ा से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने स्पेस मनी के नाम से फर्जी लिंक भेजकर एक व्यक्ति से 80 हजार रुपए की ठगी की थी। पी ने साइबर थाना सिरसा में मामला दर्ज करवाया। साइबर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र के अनुसार खैरपुर निवासी रूपेश ने 26 नवंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित को स्पेस मनी के नाम से एक लिंक मिला था। लिंक पर कम समय में ज्यादा मुनाफे का लालच दिया गया था। पीड़ित ने लिंक पर क्लिक करके अपनी बैंक संबंधी सभी जानकारी साझा कर दी। इसके बाद उसके खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए गए।
पुलिस ने जांच के दौरान जयपुर से सुरेश बुंकर और विरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हरमेड़ा जयपुर के रहने वाले हैं। इस मामले में एक अन्य आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को कोर्ट में पेश कर सुरेश को जेल भेजा गया। जबकि आरोपी विरेंद्र को एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाया जाएगा । थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जो भी व्यक्ति ठगी की इस घटना में संलिप्त पाया जाएगा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।