Explore

Search

July 2, 2025 3:28 am


बिजली निगम के कर्मचारियों पर हमला; स्कॉर्पियो से आए युवकों ने एफआरटी टीम से की मारपीट, केस दर्ज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले में रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान विद्युत निगम की एफआरटी के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में दो नामजद व दो-तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सुपरवाइजर झमनलाल शर्मा उर्फ जोनी शर्मा (32) पुत्र भगवान शर्मा निवासी वार्ड 29, गली नम्बर 11, नई आबादी, टाउन ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि सोमवार रात्रि ड्यूटी के दौरान एफआरटी कर्मचारी देवेन्द्र सिंह (25) पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी दशमेश नगर प्रथम, गली नम्बर तीन, वार्ड 33, टाउन, अनिल आदि ड्यूटी कर रहे थे। बस स्टैंड के पास रोहित जावा, लवली मुंजाल तथा 2-3 अन्य व्यक्ति स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस वजह से शहर की विद्युत व्यवस्था बिगड़ी हुई है। मारपीट से कर्मचारियों में रोष है। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार के सुपुर्द किया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर