हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन के सेक्टर नम्बर छह में घर के बाहर खड़ी बाइक अज्ञात जना चोरी कर ले गया। पीड़ित ने पुलिस को बताया की यह वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हो गई। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस फिलहाल मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करके अज्ञात चोर की तलाश करेगी। पुलिस के अनुसार विशम्बर लाल राय (63) पुत्र सोहनसिंह रायसिख निवासी सी-204, सेक्टर नम्बर 6, गली नम्बर 7, नजदीक चूना फाटक, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसने बुधवार की शाम करीब 6.15 बजे अपनी बाइक नम्बर आरजे 31 एससी 7996 घर के बाहर लॉक लगाकर खड़ी की थी। रात 8 बजे बाहर आया तो बाइक गायब थी। उसने इधर-उधर काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक की चोरी कर ले गया। बाइक की मूल आरसी, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र मोटर साइकिल के टूल बॉक्स में रखे हुए थे जो बाइक के साथ ही चोरी हो गए। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई सुभाष चन्द्र के सुपुर्द की है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

घर के बाहर से बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
