बारां। जिले के शाहाबाद रोड स्थित कॉलोनी में पेयजल संकट से परेशान लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर चक्काजाम कर दिया। पिछले पांच दिन से कॉलोनी में पानी की आपूर्ति नहीं होने से लोग परेशान हैं। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आवागमन रोक दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलने पर कोतवाली सीआई योगेश चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पेयजल और स्वच्छता विभाग की एईएन भी घटनास्थल पर आईं। क्षेत्रवासी गोलू, सोनू और कमल ने बताया कि पीने के पानी और घरेलू कामों के लिए उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार विभाग और प्रशासन को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। अधिकारियों ने कॉलोनीवासियों से वार्ता की। उन्होंने शाम चार बजे तक पेयजल लाइन दुरुस्त कर आपूर्ति सुचारु करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया और यातायात बहाल हुआ। क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर शाम तक पानी की समस्या हल नहीं हुई, तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़
Primeiros passos para adquirir Bitcoin e outras moedas digitais
July 30, 2025
4:29 am
Aspectos básicos del mercado financiero explicados
July 30, 2025
3:49 am
Guía para adquirir activos digitales y bursátiles sin experiencia
July 30, 2025
3:45 am

पानी की किल्लत से परेशान लोगों का विरोध; शाहाबाद रोड पर किया चक्काजाम, शाम तक समस्या के समाधान का आश्वासन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान