प्रतापगढ़। जिले के सुहागपुरा थाना क्षेत्र के सुजानपूरा गांव में मंगलवार शाम को नाले से नर कंकाल मिला। शव की पहचान चार दिन पहले लापता हुए युवक जीवा मीणा (29) पुत्र प्यारा मीणा निवासी डांगपुरा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार जीवा मानसिक रूप से अस्वस्थ था और 23 मई की सुबह बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
मामले का खुलासा 27 मई को तब हुआ जब गांव का ही किसान खातू राम खेत की ओर गया। खेत के पास नाले से दुर्गंध आने पर उसने आसपास देखा तो एक मानव कंकाल दिखाई दिया। पास ही कपड़े, चप्पल, टॉवेल, लकड़ी और बाल पड़े थे, जिनसे शव की पहचान की गई। सूचना पर सुहागपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शव पूरी तरह कंकाल अवस्था में था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतक के बेटे गंगाराम मीणा ने कपड़ों और अन्य सामान के आधार पर शव की पहचान की और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया है। जांच अधिकारी भंवरलाल ने बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह पूर्व में भी कई बार बिना बताए घर से चला गया था। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।