जोधपुर। जिले की मेडिकल व्यवस्थाओं को लेकर सरकार गंभीर है। शुक्रवार को शहर के सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने जयपुर से एक टीम आई। टीम ने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसमें हॉस्पिटल की सफाई व्यवस्था, मरीजों के लिए सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जांच की। इसके साथ ही अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों को भी देखा। मथुरा दास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि टीम ने अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। ओपीडी, ट्रॉमा सेंटर सहित विभिन्न डिपार्टमेंट की व्यवस्थाएं देखी।
टीम ने अस्पताल में विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कार्यों के हिसाब से अलग-अलग टाइमलाइन तय की। निर्माण कार्यों के लिए पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए। जयपुर से आई टीम में राजमेस की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) चंचल वर्मा, उपनिदेशक राजूलाल गुर्जर शामिल रहे। वहीं निरीक्षण के दौरान मथुरा दास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित, डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. भंवरसिंह जोधा सहित अन्य लोग शामिल रहे।