सिरोही। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बाहरी घाटा रोड पर तेज रफ्तार निजी ट्रैवल्स बस ने बुधवार रात बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे के 25 मिनट तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। घायल बुजुर्ग की पहचान मोकलसर, बालोतरा निवासी हरिराम (65) के रूप में हुई। वह अपने साथी भीमाराम के साथ सड़क किनारे चल रहा था। इसी दौरान सिरोही शहर से बाहरी घाटा की ओर जा रही निजी ट्रैवल्स बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस 108 को कॉल किया, लेकिन सिरोही की दोनों एम्बुलेंस दो मरीजों को लेकर उदयपुर गई हुई थीं। इसलिए वीरवाड़ा से एम्बुलेंस को बुलाया गया। हादसे के 25 मिनट तक एम्बुलेंस के नहीं पहुंचने पर घायल को सड़क पर लिटाया गया। अंत में वीरवाड़ा से एम्बुलेंस 108 के पायलट सुरेंद्र सिंह देवड़ा और मेल नर्स रोहित पाटीदार ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को प्राथमिक इलाज दिया। उसके बाद उसे सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

निजी ट्रैवल्स बस की टक्कर से बुजुर्ग घायल, 25 मिनट तक मौके पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान