बाड़मेर। बालोतरा जिले की गिड़ा पुलिस ने पेयजल परियोजना की पाइप लाइन से पानी चोरी मामले में वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड चुराया पानी टैंकर में भरकर सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस ने टैंकर को जब्त किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि 3 मई 2025 को प्रार्थी सहायक अभियंता राकेश शर्मा ने थाना गिड़ा में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें बताया कि वृहद पेयजल परियोजना के अंतर्गत फलसूंड-पोकरण से बालोतरा-सिवाना तक बिछाई गई पाइप लाइन में ग्राम खारड़ा भारतसिंह के पास लगे वीटीसी पाइंट से अवैध रूप से पाइप जोड़कर पानी को चोरी किया गया। राजकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई। चोरी किया गया पानी एक बिना नंबर के टैंकर में भरकर ले जाया जा रहा था, जिसे डिटेन कर थाना परिसर में खड़ा किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर पीडीपीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।प्रकरण में नामजद आरोपी मोहनलाल पुत्र सोनाराम निवासी खारडा भारतसिंह को डिटेन किया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान एएसआई महेशाराम, कॉन्स्टेबल डालूराम और बाबूलाल शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am
चोरी का पानी बेचने वाला टैंकर ड्राइवर पकड़ा, परियोजना की पाइपलाइन से जोड़कर चोरी करता था


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान