Explore

Search

June 24, 2025 10:14 am


लाखेरी में लेपर्ड का आतंक; बाड़े में घुसकर तीन बकरियों को मार डाला, एक घायल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बूंदी। जिले के लाखेरी में सोमवार की सुबह एक लेपर्ड ने बकरियों पर हमला कर दिया। नाईयों के मोहल्ले में दीपक गोचर के बाड़े में बंधी बकरियों को लेपर्ड ने निशाना बनाया। हमले में तीन बकरियों की मौत हो गई और एक बकरी घायल हो गई। बकरियों का शोर सुनकर जब लोग बाड़े में पहुंचे, तब तक तीन बकरियां मर चुकी थीं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पग मार्क के आधार पर लेपर्ड के हमले की पुष्टि की। मृत बकरियों का पोस्टमॉर्टम भी करवाया गया। घटनास्थल के पास एक फूटी हुई पाइप लाइन है। वन विभाग का मानना है कि लेपर्ड पानी पीने आया होगा और बाड़े में बंधी बकरियों को देखकर उन पर हमला कर दिया। लाखेरी कस्बे के आसपास के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से लेपर्ड का मूवमेंट देखा जा रहा है। इस वजह से क्षेत्र के पशुपालक और ग्रामीण भयभीत रहते हैं। वन विभाग के नाका प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नियमों के अनुसार मृत बकरियों के मालिक को मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर