कोटा। जिले से लाखेरी प्रोग्राम में गए युवक की लौटते समय लबान स्टेशन के पास सड़क पर बाइक स्लिप होने से मौत हो गई। दहीखेड़ा थाना पुलिस ने एमबीएस हॉस्पिटल पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। दहीखेड़ा थाने के एएसआई कन्हैयालाल ने बताया- कोटा के कोटड़ी इलाके का रहने वाला राहुल मीणा 7 जून को लाखेरी किसी फंक्शन में गया था। रात में लौटते समय उसकी बाइक लबान गांव के पास स्लिप हो गई जिससे वह गंभीर घायल हो गया। 108 एम्बुलेंस के जरिए कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। आज राहुल मीणा की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई विमल मीणा ने बताया- राहुल लाखेरी फंक्शन में गया था, आते समय यह हादसा हुआ। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हमने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। राहुल मीणा शादीशुदा है उसके एक बेटा है वह घर का ही काम करता था
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan