Explore

Search

June 23, 2025 2:55 pm


नौकरानी ने मालकिन की अलमारी से की चोरी, सोने के गहने और रुपए लेकर फरार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले में एक नौकरानी ने मालकिन के घर में रखी अलमारी से सोने की अंगूठियां, कांटे और रुपए चोरी कर लिए। मकान मालकिन ने घर आकर देखा तो सामान गायब था। उसने नौकरानी से बात की तो उसने उल्टा अपनी मालकिन को ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इस संबंध में संगरिया पुलिस थाना में नौकरानी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार रेणुका (40) पत्नी प्रमोद कुमार जाट निवासी वार्ड 34, संगरिया ने रिपोर्ट के जरिए मामला दर्ज करवाया कि उसने अपने घर मोनिका उर्फ मोनू पत्नी कुलदीप कुमार निवासी वार्ड 34, संगरिया को घरेलू कार्य करने के लिए रख रखा है। जो पिछले करीब ढाई महीने से उसके घर पर कार्य करने आ रही है। उसने 31 मई को अपना कीमती सामान ऊपर बने हुए कमरे की अलमारी के अन्दर पर्स में डालकर रख दिया।

एक जून को मोनिका उर्फ मोनू ने घर के ऊपर बने हुए कमरों की सफाई की। अगले दिन दो जून को वह जरूरी काम के लिए घर से बाहर चली गई। वह शाम को अपने घर पहुंची। उसने अपने घर के ऊपर जाकर अलमारी को देखा तो अलमारी में रखा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ मिला। अलमारी में रखी सोने की दो अंगूठी, सोने के एक जोड़ी कांटे और पांच हजार रुपए गायब थे। तब उसने रसोई के अन्दर खाना बना रही मोनिका की सास पूनम से बात की और कहा कि उसकी बहू मोनिका सोने की अंगूठियां, कांटे और पांच हजार रुपए चोरी कर ले गई है। उसने मोनिका की सास को कहा कि वह मोनिका को घर पर लेकर आए, लेकिन मोनिका घर नहीं आई तो उसने मोनिका को फोन किया। इस पर मोनिका ने उसे गालियां दी। जब उसने 3 जून को मोनिका उर्फ मोनू के घर जाकर पूछताछ की तो मोनिका घर से भाग गई। उसने मोनिका की सास और जेठानी को सारी बात बताई। मोनिका उर्फ मोनू ने उसे धमकी दी कि अगर उसने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की तो वह उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा देगी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मोनिका उर्फ मोनू के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत नामजद मामला दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल पांचूराम को सौंपी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर