Explore

Search

August 29, 2025 12:58 pm


बेटे ने पिता के चेहरे-सिर पर पत्थर मारे, मौत; आए दिन शराब पीकर करता था झगड़ा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बेटे ने अपने ही पिता के सिर और चेहरे को पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। यह खोफनाक घटना खानमीन गांव में हुई, जहां घटना के बाद तनाव का माहौल हो गया। ऐसे में मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है। वहीं, आरोपी बेटा ट्रक ड्राइवर है जिसे पुलिस ने डिटेन कर लिया है। बताया जा रहा है कि ​बेटा बाबूलाल(32) आए दिन शराब पीकर अपने पिता शंकरलाल(55)से झगड़ा करता था। मंगलवार को वह झगड़ा करते हुए इतना आक्रोशित हो गया कि उसने पहले तो पिता की थप्पड़ और लात-घूसों से पिटाई कर दी। फिर चोट लगने के बाद जैसे ही पिता वेसुध होकर जमीन पर गिरा। तो बेटे ने घर के पास से बड़ा पत्थर उठाया और दो से तीन बार पिता के सिर और मुंह पर मारा। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बेटे ने पिता की हत्या क्यों और किस कारण से की, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

खेरवाड़ा थाने के एएसआई राकेश मेहता ने बताया कि पिता और बेटा दोनों आसपास ही रहते हैं। बेटा शराब पीकर अक्सर पिता से घरेलू बातों पर झगड़ा करता रहता था। मंगलवार को जब बेटा बाबूलाल अपने पिता के पास आया और किसी बात को लेकर झगड़ने लगा। इस पर पिता शंकरलाल अपने बेटे को बोला-तू मेरा बेटा नहीं है। मेरे घर क्यो आया है। यहां से निकल जा। इसी बात पर बेटा शंकरलाल इतना गुस्से में आ गया कि उसने अपने पिता की पिटाई करना शुरू कर दी। घर के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका। पित जब वेसुध होकर नीचे गिरा, तभी बेटे ने बड़े पत्थर से उसके चेहरे और सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सूचना पर खेरवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और बेटा बाबूलाल को डिटेन कर लिया। वहीं, मृतक शंकरलाल के शव को खेरवाड़ा हॉस्पिटल मोर्चरी में शिफ्ट कराया है, जहां शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। जिस पत्थर से हमला किया, वह बरामद कर लिया है। शंकरलाल की पत्नी और बाबूलाल की मां ने हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस आगे कार्रवाई में जुटी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर