हनुमानगढ़। जिले के संगरिया में न्यायालय से तारीख पेशी के बाद घर लौट रहे दो व्यक्तियों पर हमला किया गया। यूनस अली और इमरान मंगलवार सुबह मोटरसाइकिल से किकरवाली गांव जा रहे थे। चक एक एमजेडी नहर के पास करीब 10:30 बजे दो गाड़ियों में सवार होकर आए छह लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों में इमाम बक्श, फिरोज खान, मुस्तफा, मोहम्मद सुभान, राजू और फल्लू शामिल थे। एक बोलेरो गाड़ी (नंबर एचआर 06 एजी 3815) पर सरपंच लिखा हुआ था। मुस्तफा ने गंडासी से इमरान के सिर पर वार किया। जब यूनस ने बचाने की कोशिश की तो बाकी लोगों ने उस पर लाठियों से हमला किया।
हमलावरों ने मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आसपास की ढाणियों के लोगों के आने पर हमलावर भाग गए। यूनस ने अपने भतीजे इकबाल मोहम्मद को फोन किया, जो बोलेरो लेकर आया और दोनों घायलों को अस्पताल ले गया। इमरान को गंभीर चोटें आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संगरिया पुलिस थाने में छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। एसआई प्रमोदसिंह मामले की जांच कर रहे हैं।