सिरोही। रोहिड़ा थाना क्षेत्र के वाटेरा फली में एक शादी समारोह के दौरान हुई हवाई फायरिंग में 15 वर्षीय किशोर घायल हो गया। घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। उदयपुर के तिलहरवा गांव से आई बारात में नारियल फोड़ने की प्रथा के दौरान एक युवक ने टोपीदार बंदूक से हवाई फायर कर दिया। इस फायरिंग में तिलहरवा निवासी कैलाश पुत्र तारा राम के पैर में छर्रे लग गए। घायल किशोर को पहले अरोड़ा सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां उसे ऑर्थोपेडिक्स वार्ड में भर्ती किया गया है। घायल के पिता के अनुसार दोपहर 2 बजे तक न तो ऑपरेशन हुआ है और न ही पैरों से छर्रे निकाले गए हैं। थाना अधिकारी माया पंडित ने बताया कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी बंदूक लेकर फरार हो चुका था। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस दल को रवाना कर दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm
शादी में नारियल फोड़ने की प्रथा के दौरान हवाई फायरिंग, छर्रे लगने से नाबालिग घायल, इलाज जारी; आरोपी फरार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान