जोधपुर। जिले की लूनी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए 42 किलो से अधिक डोडा पोस्त के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी विवेक विहार थाने में दर्ज मादक पदार्थ तस्करी के मामले में भी 2 साल से फरार चल रहा था। विवेक विहार थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम को सर गांव के पास में स्विफ्ट कार संदिग्ध खड़े होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक कार पत्थर की छीन से टकराई हुई खड़ी थी। कार में आरोपी बैठा हुआ था। तलाशी लेने के दौरान उसमें डोडा पोस्त बरामद किया गया। इस पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी भागीरथ (43) पुत्र पप्पाराम विश्नोई निवासी सिणली सड़क धवा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने मादक पदार्थ मेकाराम विश्नोई निवासी बड़लिया रोड फिंच से खरीदा था। आरोपी विवेक विहार थाने में दर्ज मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार था। पुलिस ने बताया कि आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी करने का आदि है और जोधपुर और आसपास के क्षेत्र में मादक पदार्थ की सप्लाई करता है। पुलिस के पकड़े जाने पर जेल जाकर जेल से जमानत होने पर वापस मादक पदार्थ तस्करी के कामों में जुट जाता है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी पांच मामले मादक पदार्थ तस्करी के दर्ज हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

लूनी पुलिस ने डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी पकड़ा, जेल से छुटने के बाद फिर से करता मादक पदार्थ की तस्करी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान