हनुमानगढ़। सदर थाना पुलिस ने पक्कासारणा गांव की रोही में एक युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एसआई अजय गिरधर के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त के दौरान पक्कासारणा गांव की रोही में एजेडी स्कूल के पास पहुंची। वहां एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 13.03 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान जंडावाली गांव के वार्ड 17 निवासी असरफ अली उर्फ अफी (27) पुत्र शकूर खान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अनुसंधान टाउन थाना के एसआई मोहर सिंह को यह केस सौंपा गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी अजय गिरधर के साथ कॉन्स्टेबल सुरजीत, महमूद, महेंद्र और गुरतेज शामिल थे। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल महमूद अली और महेन्द्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

			
							
				लेटेस्ट न्यूज़				
						
		
						ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
					
			October 31, 2025		
				
			4:20 pm		
				
				ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
					
			October 31, 2025		
				
			1:13 pm		
				
				
13 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार, सदर पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई
 
															 
				Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
 
															 
								 
								 
								 
															
