सिरोही। रोहिड़ा पुलिस ने सोमवार दोपहर गश्त के दौरान उपला टाकिया के पास से एक संदिग्ध युवक को टोपीदार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उपला टाकिया निवासी देवाराम पुत्र होलाराम के रूप में हुई है। पुलिस को दोपहर 12 बजे के बाद उपला टाकिया के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में बंदूक लेकर घूमता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की। आरोपी पुलिस को देखकर घबरा गया और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। बंदूक का लाइसेंस मांगने पर भी वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने आरोपी से बंदूक जब्त कर उसे रोहिड़ा थाने ले जाया, जहां उससे पूछताछ जारी है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इस कार्रवाई में थाना अधिकारी माया पंडित, हेड कॉन्स्टेबल रीवा राम मीणा सहित पूरी टीम मौजूद रही।

			
							
				लेटेस्ट न्यूज़				
						
		
						ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
					
			October 31, 2025		
				
			4:20 pm		
				
				ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
					
			October 31, 2025		
				
			1:13 pm		
				
				अवैध टोपीदार बंदूक के साथ युवक गिरफ्तार, नहीं मिला लाइसेंस
 
															 
				Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
 
															 
								 
								 
								
 
															
