बांसवाड़ा। QR कोड से मोबाइल पर फर्जी पेमेंट करने और सामान खरीदने के मामले में एक आरोपी को डिटेन किया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने इस तरह कई व्यापारियों के साथ ठगी की है। मामला बांसवाड़ा के कुशलगढ़ इलाके का है। आरोपी को सोमवार रात 12 बजे डिटेन किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार- कुशलगढ़ कस्बे में सोमवार रात 12 बजे बांसवाड़ा की केशवनगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अशरफ खान को डिटेन किया गया है। उसके 2 साथियों की तलाश है। आरोपी से अब पूछताछ की जाएगी। कुशलगढ़ के कुछ व्यापारियों ने ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी की शिकायत दी थी। एक व्यापारी ने बताया- बाइक पर दो युवक आए। सामान खरीदा और ऑनलाइन भुगतान करने की बात कही। वे सामान ले गए लेकिन पैसा अकाउंट में नहीं आया। शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। घाटोल और गढ़ी थाना क्षेत्र में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे में पुलिस का दावा है कि आरोपियों से पूछताछ में कई वारदातें खुल सकती हैं। इसके पीछे पूरी गैंग होने का शक है।