चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दो दिनों में चोरों ने अलग-अलग जगहों पर वारदातें कर लोगों को परेशान कर दिया है। ताजा मामला भदेसर के अमरपुरा गांव का है, जहां शुक्रवार रात चोरों ने एक खाद-बीज की दुकान को निशाना बनाया। दुकान मालिक अनिल गिरी ने बताया कि उनकी दुकान हाल ही में शुरू हुई थी। दुकान में अभी सिर्फ बीज रखे हुए थे और खाद का सामान कुछ दिनों बाद आने वाला था। अनिल गिरी के अनुसार, चोरों ने दुकान के शटर के नीचे बड़ा सा गड्ढा खोदकर अंदर घुसे और वहां रखी गुल्लक को तोड़कर उसमें रखे करीब 5,000 रुपए नकद चुरा लिए। चोरों को दुकान में अन्य कोई सामान नहीं मिला, इसलिए सिर्फ नकदी लेकर भाग गए। इसकी भी रिपोर्ट भदेसर थाने में दर्ज करवाई गई।
वहीं, इसी रात भदेसर के सांवलिया जी मार्ग पर एक और चोरी की वारदात हुई। यहां एक खेत पर खड़ी ट्रैक्टर की ट्रॉली को चोर उठा ले गए। ट्रॉली के मालिक कल्लू खान पुत्र कासम खान ने बताया कि वह रोज की तरह खेत पर ट्रॉली खड़ी कर ट्रैक्टर को लेकर घर चला गया था। लेकिन जब शनिवार सुबह वह खेत पहुंचा तो ट्रॉली वहां नहीं थी। उसने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन ट्रॉली का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उसने भदेसर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। इससे पहले गुरुवार को अचलपुरा गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल में भी चोरी की वारदात हुई थी। संस्था प्रधान ऋतु पारीक ने बताया कि चोरों ने स्कूल से एक गैस सिलेंडर और राशन का सामान चुरा लिया। यह स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है और यहां बच्चों के लिए मिड-डे मील बनाया जाता है। चोरी के कारण स्कूल में भोजन व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। हालांकि जल्दी ही सब मैनेज कर लिया गया।
लगातार हो रही इन वारदातों से क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त में लापरवाही हो रही है, जिससे चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ाए और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि लोगों का विश्वास फिर से कायम हो सके। भदेसर थाना पुलिस का कहना है कि सभी मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने लोगों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।