Explore

Search

July 7, 2025 7:32 pm


दुकान से गुटखे – सिगरेट और साबुन चोरी, जनरल स्टोर का ताला तोड़ अंदर घुसे चोर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली। जिले में चोरों ने अब एक जनरल स्टोर को निशान बनाया और वहां से बीड़ी-सिगरेट, साबुन और विभिन्न ब्रांड के गुटखे तक चुराकर ले गए। चोरी की यह घटना शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। CCTV फुटेज में तीन चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आए। पुलिस अब उन चोरों की तलाश में जुटी है। ट्रांसपोर्ट नगर थाने के SHO भंवरलाल माली ने बताया कि सूर्या कॉलोनी निवासी कर्मवीरसिंह पुत्र शंकरसिंह ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि 25 जून की रात करीब 10 बजे हमेशा की तरह वे अपनी शॉप बंद कर घर चले गए थे। 26 जून की सुबह करीब 8 बजे शॉप खोल तो देखा की अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। गल्ले से 3400 रुपए भी गायब मिले। ऐसे में शॉप में लगे CCTV कैमरे चेक किए तो सामने आया कि रात करीब ढाई बजे चोर दुकान में घुसे और उनकी बेक की चेक बुक, 50 पैकेट सिगरेट, विभिन्न ब्रांड के गुटखे के पैकेट, नहाने और कपड़े धोने के साबुन, बीडी बंडल सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर ASI ओमप्रकाश चौधरी ने मौका मुआयना किया। पुलिस मामले में चोरों की तलाश में जुटी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर