बिजौलिया, बलवंत जैन। कस्बे के आचार्य विद्या सागर सीनियर पब्लिक स्कूल बिजौलिया में 69 वीं 17 व 19 आयु वर्ग की पौराणिक खेल मलखंब प्रतियोगिता का जिला स्तरीय टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मांडलगढ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा ने की।
उद्घाटन समारोह मे एवीएस स्कूल के छात्र छात्राओ ने स्वागत गान एवं स्केटिंग डांस करके अतिथियों का स्वागत अभिन्दन किया। विधायक गोपाल खंडेलवाल ने खिलाडियों को विधिवत शपथ दिलाकर टुर्नामेंट का शुभारंभ किया। विधायक ने शिक्षा विभाग का पौराणिक खेल को पुनर्जीवित करने के लिए आभार प्रकट किया एवं एवीएस सीनियर पब्लिक स्कूल की उच्च कोटि की शिक्षण व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए स्कूल प्रबन्धन की तरफ से टुर्नामेंट मे पूरे जिले से भाग लेने आई सभी टीमो के खिलाडियों की बेहतरीन व्यवस्था के लिए आभार प्रकट किया। टुर्नामेंट के जिला संयोजक कुलदीप केलानी एवं टुर्नामेंट के तकनीकी प्रभारी कैलाश सुखवाल ने बताया की जिला स्तरीय मलखब्ब प्रतियोगिता मे स्थानीय विद्यालय सहित जिले की 29 टीमो के 113 खिलाडियों ने भाग लिया। अतिरिक्त सीबीईओ कन्हैया लाल शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट 22 से 25 सितंबर तक चलेगा। एवीएस स्कूल प्रबंधन कमेटी के मनोज गोधा ने जिले से पधारे सभी टीमों का स्वागत अभिनंदन किया एवं विधायक गोपाल खंडेलवाल का पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र पर पेयजल व्यवस्था ठीक करने व एवीएस स्कूल मे सड़क के लिए 10 लाख की घोषणा करने पर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम मे मांडलगढ नगरपालिका एवं बिजौलिया नगरपालिका के पूर्व चैयरमैंन विनोद ओस्तवाल एवं पूजा चंन्द्रवाल, बिजौलिया नगरपालिका अधिशाषि अधिकारी पंकज मंगल, पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष लाभ चंद पटवारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य गोवर्धन वैष्णव, पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा, मंडल महामंत्री मुकेश धनोपिया एवं मुकेश, धाकड़, भारत विकास परिषद सचिव वेद प्रकाश तिवारी, पूर्व प्रधान ओम मेड़तिया, स्कूल प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष प्रकाश गोधा, कोषाध्यक्ष दिनेश काला, विकास पटवारी, प्रधानाचार्या मीनाक्षी जैन, दिलीप सोनी, देवेंद्र जैन, उप प्रधानाचार्या गजेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता कमलेश सोनी ने किया।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan