बिजौलिया, बलवंत जैन। 17 व 19 वर्ष आयु समूह में छात्र छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता के विजेताओं को बुधवार को समापन समारोह में पारितोषिक देखकर पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य श्यामा मीणा रही और अध्यक्षता मांडलगढ़ के पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय ने की।
सी बी ई ओ मालीराम यादव व ए वी एस स्कूल प्रबंधन समिति के मनोज गोधा ने भी समारोह को संबोधित को संबोधित करके टुनामेंट मे आई टीमो व अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र वर्ग में रा उ मा विद्यालय जस्सु जी का खेड़ा ने प्रथम नाहरगढ़ ने द्वितीय व धामनिया ने तीसरा स्थान जबकि 19 वर्ष छात्र वर्ग में हेलड़ ने प्रथम नाहरगढ़ ने द्वितीय और धामनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ललित जाट हलेड 17 वर्ष व कोमल कुम्हार जस्सू जी खेड़ा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। छात्र वर्ग 17 वर्ष में जस्सू जी खेड़ा प्रथम हलेड द्वितीय धामनिया तृतीय स्थान पर रहे ।
जस्सू जी के खड़ा के नरेश रेगर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए 19 वर्ष छात्र में भी जस्सु जी खेड़ा धामनिया द्वितीय हलेड तीसरे स्थान पर रहे जस्सु जी खेड़ा के राकेश रेगर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। सभी वर्गों में पोल व रोप की व्यक्तिगत स्पर्धाए भी आयोजित की गई। नितिन स्पिनर्स लिमिटेड बेगू के सौजन्य से सभी टीमों के खिलाड़ियों के साथ निर्नायको, कार्यालय कार्मिकों को ब्लॉक स्तर पर ए वी एस स्कूल के 17 व 19 वर्ष वर्षीय विजेता क्रिकेट टीम व दिव्य घोष के विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अनिल राव, समिति सदस्य नरेश मीणा, संगठन मंत्री शक्ति नारायण शर्मा, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रेम देवी मेवाड़ा, कमेटी अध्यक्ष लाभ चंद पटवारी, प्रकाश गोधा, दिनेश काला, गुलाब सेठिया, नितिन पटवारी और पंचायत समिति सदस्य अनीता जैन, जगदीश सांखला, सत्यनारायण मेवाड़ा, रंजीत कानावत, मुकेश खटीक, विक्रम सोनी, दिलीप सोनी, देवेंद्र जैन, प्रकाश लुहाड़ियाँ, संजय बज आदि उपस्थित रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan